गाज़ीपुर । बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा ग्राम सभा के (हनुमान मंदिर) परिसर में दिन रविवार को शारदा नारायण अस्पताल मऊ द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में हजारो लोगों को स्वास्थ्य जांच और दवाओं का लाभ मिला । इस मौके पर शिविर के दौरान शारदा नारायण अस्पताल के (प्रबंध/ निदेशक) डॉ. संजय सिंह ने मरीजो को देखते हुए , बताया कि हाई ब्लड प्रेशर के कारण नसों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है , जिससे नींद की समस्या , हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का खतरा बढ़ जाता है । उन्होंने युवाओं में अनियमित जीवनशैली और काम के दबाव को इसके बढ़ते खतरे का मुख्य कारण बताया । सिरदर्द , धुंधली दृष्टि , चक्कर आना , थकान और सांस लेने में तकलीफ इसके प्राथमिक लक्षण हैं , जिनकी अनदेखी से हृदय , किडनी और आंखों को गंभीर क्षति हो सकती है । उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बृजेश सिंह को डॉ संजय सिंह ने सराहना करते हुए , नेक कार्य करने के लिए बधाई दिया । वही कार्यक्रम के संयोजक बृजेश सिंह समाजसेवी ने पत्रकार सुजीत कुमार सिंह , सहित लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव , आनंदकमार , बंसराज यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
