आगरा। बाजार में सरकारी बोरियों में बाजरा खरीद कर मशीन से पैक करते हुए पकड़े जाने के मामले में दुकान भाइयों के सहित कोआपरेटिव सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार को थाना पिनाहट के कस्बा भदरौली में गल्ला व्यापारी मैसर्स कालीचरन त्यागी एंड संस के यहां एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला और खाद्य विपणन अधिकारी नंदकिशोर ने टीम के सहित छापा मारा । जहां सरकारी मार्का P.P. SBT बोरों में सिलाई मशीन से सिलाई कर 317 बोरें भरे और 132 बोरे प्लास्टिक प्रताप विशेटिक लिमिटेड 2022.23 के भरते हुए पाए गए। जिसमें खाद्य विपणन विभाग के कर्मचारी उमेश कुमार की तहरीर पर फर्म कालीचरन त्यागी एंड संस और दुकानदार शैलेश त्यागी , चंद्रकांत त्यागी और कोआपरेटिव सचिव आनंद पाल भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें दुकानदार ने बताया कि उसे सरकारी बोरें कोआपरेटिव सचिव आनंद पाल भदौरिया ने उपलब्ध कराए थे। रिपोट - रामनिवास 151112186
