फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में सांसद कुँवर उज्जवल रमण सिंह की सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से आर इ एस विभाग से इन्टरलाकीग सड़क निर्माण कार्य का आज विधिवत पूजापाठ कर ग्रामीणों के साथ उसी गाँव के निवासी इस कार्य के प्रस्तावक सांसद के करीबी चर्चित समाजसेवी कोराँव क्रांतिकारी नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने किया और साथ ही ग्रामीणों मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय सांसद जी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में भारी गंभीर समस्या के निवारण के लिए उनको धन्यवाद दिया प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गाँव से बीजेपी कभी लोकसभा में विधानसभा नहीं हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गाँव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद जी को भारी वोटों से जिताने का काम किया था आज उसी से प्रभावित होकर सांसद ने अपना ध्यान हमारे गाँव की इस गम्भीर समस्या के लिए धन्यवाद दिया है जिससे समस्या का निवारण होगा। जिसके लिए मैं खुद आभारी हूँ और सांसद उज्ज्वल रमन का आभार ब्यक्त करता हूँ। इस कार्य का पूजा कार्यक्रम से लड्डू बाटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। जिसमें मुख्य रूप से ठेकेदार आलोक मिश्रा, मुन्शी महेंद्र, नंद किशोर कुस्वाहा, जगदीश कुस्वाहा, मिथिलेश कुस्वाहा, सुरेंद्र कुस्वाहा, संजय मिश्रा, चंद्र प्रकाश मिश्रा, पंडित कृष्णा कुस्वाहा, मनोज कुस्वाहा इत्यादि लोग उपस्थित हुए। रिपोट - मनोज शर्मा 151010475
