बयाना- उपखंड क्षेत्र के गांव सिंघाड़ा के लिए गर्व और गौरव का क्षण है। गांव सिंघाड़ा निवासी डॉ. भूपेंद्र शर्मा ने ऑल इंडिया स्तर पर छठी रैंक हासिल कर डीएम (सुपर स्पेशियलिटी) एम्स में चयन पाकर न केवल अपने परिवार, बल्कि समूचे बयाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब वे एम्स से डीएम डिग्री की पढ़ाई पूरी करेंगे। भूपेंद्र शर्मा ने अपनी प्रारंभिक चिकित्सा शिक्षा एमबीबीएस जोधपुर स्थित डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पीजी डिग्री (एमडी) दिल्ली के प्रतिष्ठित डॉ. राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज से पूरी की। अब डीएम एम्स में चयन के साथ उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भूपेंद्र का लक्ष्य हृदय रोग विज्ञान (कार्डियोलॉजी) के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर समाज की सेवा करना है। भूपेंद्र के पिता अखिलेश उपाध्याय किसान हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। यह उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अध्ययन का ही परिणाम है कि साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि से सिंघाड़ा गांव सहित पूरे बयाना उपखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गांव में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों का कहना है कि भूपेंद्र की सफलता सम्पूर्ण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हरिओम उपाध्याय 151172499
