हरदोई। शाहबाद बी एन डिग्री कॉलेज का मामला है जहां पर अमित नामक स्टूडेंट् कॉलेज में तिलक लगाकर एल एल बी का प्रवेश लेने के लिए गया। प्रधानाचार्य ने तिलक लगा देख कर प्रवेश देने से मना कर दिया इस पर अमित काफी परेशान हो गया जब प्रधानाचार्य ने प्रवेश नहीं दिया तो अमित ने मीडिया को मौके पर बुला लिया और मीडिया को अपनी परेशानी बताई प्रधानाचार्य को जाति पाती से क्या मतलब था जो अमित को प्रवेश नहीं दिया संविधान में कहा लिखा है कि जाति पाती के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा । नगर अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताई और मामले को गंभीरता को देखते हुए पूरे स्टॉप से वार्ता की इस पर पूरे स्टॉप ने तिलक लगाकर आने से आपत्ति बेगुनियत बताई है । रिपोट - विनीत कुमार गुप्ता 151186961
