हरदोई जनपद के शाहबाद स्थित बी.एन. डिग्री कॉलेज का मामला सामने आया है, जहां अमित नामक छात्र एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए कॉलेज पहुंचा। छात्र का आरोप है कि वह तिलक लगाकर कॉलेज गया था, जिसे देखकर प्रधानाचार्य ने उसे प्रवेश देने से मना कर दिया।
प्रवेश न मिलने पर छात्र अमित काफी परेशान हो गया। इसके बाद उसने मौके पर मीडिया को बुलाकर अपनी आपबीती साझा की। अमित ने सवाल उठाया कि प्रधानाचार्य को जाति-पांति या तिलक से क्या आपत्ति है, जबकि संविधान में कहीं भी जाति या धार्मिक चिन्ह के आधार पर प्रवेश रोकने का प्रावधान नहीं है।
मामले की जानकारी मिलने पर नगर अध्यक्ष ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और इसे गंभीरता से लेते हुए कॉलेज के पूरे स्टाफ से बातचीत की। वार्ता के दौरान कॉलेज स्टाफ ने स्पष्ट किया कि तिलक लगाकर कॉलेज आने पर कोई आपत्ति नहीं है और छात्र के साथ किसी प्रकार का भेदभाव करने की मंशा नहीं थी।
फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और छात्र न्याय की मांग कर रहा है। देखे विनीत कुमार गुप्ता की रिपोट
20251221070117484866317.mp4
