सचिव पर चार ट्रक यूरिया की कालाबाजारी का लगाया आरोप
आगरा। सचिव पर कालाबजारी और मनमानी तरीके से परेशान करने और यूरिया नहीं बांटने से नाराज़ किसानों ने जमकर हंगामा किया है। सूचना पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत कराया है।
राटोटी समिति यूरिया नहीं बंटने से नाराज किसानों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया है। किसानों ने सचिव राघवेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि इस सप्ताह चार से पांच ट्रक यूरिया इस गोदाम पर आया है। जिसमें से सचिव ने महज चार बैग के करीब ही वितरित किया है। बाकी के यूरिया की सचिव कालाबजारी कर रहा है। सचिव किसानों से अंगूठे लगवाए लेता है। और यूरिया नहीं देता है। रात में अपने चहेतों को बांटता है। हंगामें की सूचना पर नायाब तहशीलदार बाह दयानंद पौरुष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।जहां हंगामा कर रहे किसानों को शांत कराया और सभी को समुचित यूरिया मिलने का आश्वासन दिया है। नायब तहसीलदार दयानंद पौरुष ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया रखा है। आज अंगूठें लगे हैं। रविवार को खाद वितरित की जाएगी। रिपोट - रामनिवास 151112186
