आगरा। चुनावी रंजिश के कारण रात के अंधेरे में प्रधान समर्थक के घर के बाहर फायरिंग करने के दूसरे दिन घर में घुसकर महिला के साथ बुरी तरह मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना बासौनी के गांव मुंगावली में प्रधानी की चुनावी रंजिश के कारण दो पक्षों में झगड़ा चल रहा है। जिसमें एक पक्ष द्वारा प्रधान और उसके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। शुक्रवार को प्रधान समर्थक मुलायम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें मुलायम सिंह ने आरोप लगाया कि दो दिसम्बर की रात आरोपितों ने दरवाजे पर आकर फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर भय का माहौल बनाया और तीन दिसम्बर को रात करीब आठ बजे गांव के ही आरोपित तपेंन्द्र उर्फ धर्मेंद्र, अरुण उर्फ अन्ना, मलिखान, पवन, रामौतार, छोटेलाल, बलदेव, निहाल, गुमान, लवकुश, प्रिंस, कमलेश, समीर, भोला, सुरेंद्र, कुलदीप , सौरभ, सनी, नंदकिशोर, राजेंद्र , अनूप, सोनू समेत दस पन्द्रह अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों, सरिया और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। जिसमे मां सरस्वती देवी और भाभी गुड़ी देवी और भतीजी राखी के साथ बुरी तरह मारपीट की।जिससे मां की हालत गंभीर हो गई। जिनका एस एन में उपचार चल रहा है। पीडित ने आरोप लगाया कि दबंग पूरे परिवार को जलाकर मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोट - रामनिवास 151112186
