फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव में बीती देर रात चोरों ने दो बंद घरों से दो लाख 70 हजार रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। जबकि एक अन्य घर में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन जगार होने पर चोर भाग गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार है।
समसपुर गांव निवासी दौलत शेर पुत्र मुजस्सीर हुसैन की मानें तो चोरों ने उनके घर के गेट का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखे 70 हजार रुपये की नकदी, डेढ़ तोले की सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। उनके परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। इसके अलावा कल्लू पुत्र छोटे खान के घर से चोर दो लाख रुपये की नकदी, सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। जबकि सायराबानो के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया, लेकिन रात्रि में जगार होने पर चोर भाग गए और उनके घर चोरी की वारदात नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। पीडित परिजनों से बातचीत की है और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
