सहारनपुर। आपको बता दें कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन सम्पूर्ण भारत देश में निस्वार्थ भाव से चौबीसों घंटे गौ माताओ और सनातन धर्म की सेवा और रक्षा करने में लगा हुआ है आने वाली 23 दिसम्बर मंगलवार को शाम पांच बजे गंगोह थाना परिसर में शिव मंदिर पर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए एक आयोजन हो रहा है । इसमें हिन्दू एकता, श्रद्धा और संकल्प का सशक्त प्रतीक है समस्त सनातनी लोगों से अपील है कि पधारे और भगवान शिव एवं श्री बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा धर्मरक्षा के इस संकल्प को बल प्रदान करे ।
भारत देश सनातनी लोगों का देश है जहां हर राज्य, हर जिले, हर तहसील, हर गांव में हमारे देवी-देवताओ की स्थल है तथा पूरे विश्व में भारत देश देवताओं का देश है आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है पधारे,
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के गौ पुत्र हर्षित सैनी और गौ पुत्र सावन वर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित हो रहा है।
रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853
