आगरा। शनिवार को उप जिलाधिकारी बाह के नेतृत्व में खाद विपणन अधिकारी आगरा ने भदरौली में गल्ला व्यापारी के यहाँ छापा मार कार्रवाई करते हुए गोदाम में बड़ी संख्या में सरकारी बोरियों में भरा हुआ बाजार व खाली बोरी की जब्त।दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में दी तहरीर जानकारी के अनुसार शनिवार को उप जिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में खाद्य विपणन अधिकारी आगरा नन्द किशोर टीम के साथ सूचना पर भदरौली में गल्ला व्यापारी के यहाँ प्लास्टिक 50 किलो ग्राम की सरकारी वोरियो में बाजरा भरे जाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही के लिए पहुंचे।भदरौली में गल्ला व्यापारी कालीचरन त्यागी एंड संस के यहाँ छापा मार कार्रवाई की गयी। छापा मार करवाई में बड़ी संख्या में दुकान के अंदर गोदाम में सरकारी मार्क लगी 317 प्लास्टिक वोरी( 50 किलोग्राम बजन)बाजारे से भरी शेष 132 बोरी 50 किलो वजन की खाली मौके पर पाई गई है। गल्ला व्यापारी शैलेश त्यागी ने कर्मचारियों को पूछताछ में बताया कि उनके छोटे भाई चंद्रकांत त्यागी पुत्र कालीचरन त्यागी ही बताएंगे कि सरकारी बोरियां और सरकारी गल्ला कहां से आया है। गल्ला व्यापारी टीम को कोई भी संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे सका।जिस टीम ने सीज की कार्यवाही की है।जिसके बाद टीम दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाना पिनहट पहुंची। जहां जिलाधिकारी आगरा के निर्देशों पर खाद्य विपणन अधिकारी आगरा नंदकिशोर के द्वारा थाना पिनाहट में दुकानदार के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है। वही इस मामले में उप जिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि भदरौली में गल्ला व्यापारी के एक गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई है।जिसमें बड़ी संख्या में बाजरे से भरी बोरियां पाई गई है। जो कि सरकारी वोरियो में भारी जा रही थी। दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रिपोट - रामनिवास 151112186
