फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश पुलिस थाना बड़नगर पर दिनांक 07.10.2025 को फरियादी शाबिर पिता कालु खां उम्र 25 साल निवासी कजलाना ने हाजीर थाना आकर आरोपी 1.इरफान पिता उमर हयात निवासी मल्हारगढ जिला मन्दसौर, 2.बबलु पिता मुनिर उद्दीन मुसलमान निवासी महिदपुर के द्वारा उसकी निजी लोडिंग वाहन आयशर गाडी क्रमांक MP 09 DL 7584 को किराये पर ले जाने एवं पडयंत्र पूर्वक मेरी गाडी को अन्यत्र विक्रय कर देने की रिपोर्ट की थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडनगर पर आरोपीयो के विरूद्ध अप.क्र.630/2025 धारा 318(4),316(2), 61(2),3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है ।
पुलिस कार्यवाही
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपीयो की पतारसी की गई एवं दिनांक 08.10.2025 को आरोपी इरफान पिता उमर हयात जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मल्हारगढ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी से प्रकरण में अन्य आरोपीयो के बारे में पुछताछ की थी । आरोपी इरफान से प्रकरण में साथी दारान के संबंध में पुछताछ करते आरोपी इरफान ने अपने साथ बबलु उर्फ सफिक पिता मुनिर उद्दीन मुसलमान निवासी महिदपुर के साथ घटना करना बताया बाद पुछताछ के आरोप को जेल भेजा गया है । दिनांक 18.12.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की आरोपी बबलु किला रोड महिदपुर में घुम रहा है । बाद थाना महिदपुर पुलिस की टीम के साथ दबीश देकर आरोपी बबलु उर्फ सफिक पिता मुनिर उद्दीन मुसलमान निवासी महिदपुर को गिरफ्तार किया गया तथा गबन की गई आयशर गाडी की तलाश हेतु पुछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका- उक्त प्रसंशनीय कार्य में
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार थाना महिदपुर , सउनि राजेन्द्र सिंह हाडा, सउनि सुनिल देवके, प्र.आर.918 हेमराज खरे, आर.1389 कैलाश गरवाल, आर.1410 रोहीत मालवीय, आर.254 मनोज बैरागी आर.प्रवीन सिंह थाना महिदपुर, आर.आदीराम थाना महिदपुर की सराहनीय भूमिका रही। राकेश सेन 151159343
