गाजीपुर । दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिन वृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने शिष्टाचार मुलाकात की । इस दौरान डा. संगीता बलवंत ने बताया की पूर्व में मैंने सदन के माध्यम से रेलवे क्रॉसिंग जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा, दुल्लहपुर , सैदपुर, सहेड़ी, महराजगंज बजार, फुल्लनपुर और जखनिया क्रासिंगों पर ओवर ब्रिज या अंडर पास बनवाने की मांग रखी थी । जबकि साथ ही गाजीपुर सिटी - मऊ रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना को पुनः चालू कराने की मांग की थी । जिसके संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात कर उक्त समस्या को पत्र के माध्यम से अवगत कराया । उन्होंने राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत को आश्वस्त किया कि इसपर विचार कर कार्य कराया जाएगा । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
