फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश बड़नगर नगर में शिवसेना द्वारा आज स्थानीय धर्मशाला में प्रेस कॉन्फिडेंस की गई जिसमें मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई जैसे नगर में मुख्य रूप से 400 से ज्यादा नामांतरण के प्रकरण लंबित है
2 नगर में प्रमुख मार्ग स्वाध्याय भवन वर्षों से अतिक्रमण की सूली चढ़ा हुआ है आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई प्रतिदिन लोग जाम में फसते हैं पर परिषद का कोई ध्यान नहीं
3 नगर में होने वाले नवीन कार्यों में अत्यंत लेट लतीफी जगह-जगह गड्ढे नई सड़क और नाली निर्माण पर खुली नालियां हादसा पूर्ण है
4 नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप है जगह-जगह अतिक्रमण है मुख्य मार्ग पर हाथ ठेला गाड़ियां अतिक्रमण का रूप ले रही है
5, करोड़ों की लागत में लगाए गए अनाउंसमेंट कैमरे बंद पड़े हैं जिस पर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं
6 करोड़ों की लागत से बना बस स्टैंड पर सब्जी मंडी का कोई उपयोग नहीं नगर में चारों तरफ अलग-अलग स्थान को रोककर हाथ ठेला वह सब्जी की गुमटियां लग रही व्यवस्था चौपट हो रही
7 बस स्टैंड पर बना करोड़ की लागत से नवीन भवन रेन बसेरे की व्यवस्था ठप कथाकथित टॉकीज ओर कम्युनिटी हाल भी सब अस्तव्यस्त पड़े है।
8 जगह-जगह नगर में घूमते गोवंश उनकी दुर्दशा वह उनके द्वारा यातायात में अव्यवस्था उनके लिए उपयुक्त स्थान गो अभ्यारण बनाना जरूरी है
9 देश प्रदेश में अन्य नगरों का नाम स्वच्छता में प्रमुख रूप से आना और हमारा बड़नगर स्वच्छता ओर व्यवस्था में शून्य कहलाना
10 वर्तमान कुछ दिनों में हुई नगर के नदियों में तीन प्रमुख घटनाएं जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा कोई व्यवस्था नहीं ना खुद का जनरेटर ना लाइट की व्यवस्था उन पुलों पर जो की गंभीर रूप ले चुका है
11 नगर के कुछ प्रमुख स्थान जिस पर नगर पालिका का पूर्व में भू स्वामी लगा बोर्ड हटाकर अन्य भूमाफियाओं द्वारा उन स्थानों पर कब्जा हुआ भवन निर्माण हो चुका है जिस पर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं
12 ऑडिटोरियम स्टेडियम के नाम पर जनता का पैसा पूर्णता बर्बाद करना आज तक जनता को लाभ नहीं हुआ
13 रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग पर एक छोटे से पाइप को डालने में 26 दिन से अधिक लग जाना जो काम दो दिन का था वह अभी तक नहीं हुआ हजारों लोगों का रोज आवागमन है
14 नगर में जगह-जगह सड़कों में गड्ढे पुरानी नालियां कीचड़ बढ़ते मच्छर अवस्था पर पालिका का कोई ध्यान नहीं
15 नगर में डस्टबिन व महिलाओं के लिए टॉयलेट की व्यवस्था तक नहीं।
16 नगर में बनी नई कॉलोनीयो से टैक्स तो वसूला जा रहा है पर मूलभूत सुविधा के नाम पर केवल भरोसा दिया जा रहा है नल जल तक की व्यवस्था भी नहीं है!
इन सभी मुद्दों पर नगर पालिका द्वारा अगर ध्यान नहीं दिया गया 8 दिन के भीतर या कार्रवाई नहीं की गई तो शिवसेना चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाधित होगी नपा अध्यक्ष के इस्तीफा की मांग और उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जवाबदेही नगर पालिका परिषद की होगी देखे बड़नगर से राकेश सेन की रिपोट
