गाजीपुर । मरदह ब्लॉक संसाधन केंद्र में आज दिन वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2025 - 26 के तहत विकास खंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इसमें उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के कक्षा 6, 7 और 8 के कुल 120 छात्रों में से 93 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी दीना नाथ साहनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इस कार्यक्रम में (खंड शिक्षा अधिकारी) दीनानाथ साहनी ने परिणामों की घोषणा किया । और कहा कि प्रारंभिक चरण के बाद , मरदह ब्लॉक क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया । और सभी चयनित प्रतिभागी विद्यार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी दीना नाथ साहनी द्वारा स्टेशनरी सामान और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मरदह ब्लॉक क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 छात्र- छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा । जिनकी सुविधा के लिए सरकार द्वारा सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी । वहीं (खंड शिक्षा अधिकारी) दीनानाथ साहनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी । जिसमें कुल 42 विद्यालयों में से तीन-तीन बच्चों ने भाग लिया । उन्होंने छात्रों को विज्ञान और गणित विषयों में कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया । इस मौके पर राजीव सिंह, सत्यवती इत्यादि लोग मौजूद रहे । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
