वाराणसी। लोहता क्षेत्र के पंचशील नगर में गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला जहाँ माँ चौराह माता का वार्षिक श्रृंगार महोत्सव अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया गया माता के इस अलौकिक दरबार के दर्शन हेतु क्षेत्रीय जनता का हुजूम उमड़ पड़ा वार्षिक उत्सव के अवसर पर माँ चौराह माता का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया मंदिर परिसर को दिव्य पुष्पों और आकर्षक प्रकाश पुंजों से सजाया गया था इस पावन अवसर पर आयोजित महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर पुण्य लाभ कमाया जय माता दी के उद्घोष से पूरा लोहता क्षेत्र गुंजायमान आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए 'विश्व हिंदू रक्षा' संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे संगठन के प्रतिनिधियों ने माता की चौखट पर मत्था टेकते हुए राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की पदाधिकारियों ने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान समाज में संस्कृति और संस्कारों को जीवित रखा। आयोजन के दौरान देर रात तक भक्तों के आने का क्रम जारी रहा स्थानीय सेवादारों की टोली ने व्यवस्था संभालने में मुख्य भूमिका में डा.उमेश मौर्या,स्वतंत्र मौर्या,रमेश मौर्या,श्री प्रकाश मौर्या,रमेश मौर्या, बनारसी लाल मौर्या,जय प्रकाश मौर्या,श्याम बिहारी मौर्या,चंद्र प्रकाश मौर्या ने निभाई पूजन के पश्चात आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया रविन्द्र गुप्ता 151009219
