वाराणसी। सनातन धर्म की राजधानी काशी की पावन धरती पर अपनी सात्विकता के साथ दर्शनार्थियों की सेवा में तत्पर ख्याति प्राप्त होटल बालाजी पैलेस में मल्टी क्यूज़ीन रेस्टोरेंट इच्छा स्वाद का शुभारंभ आगामी 21 दिसंबर, रविवार को अपराह्न 2 बजे भगवतभूषण पूर्वाचार्य पंडित श्रीनाथ जी शास्त्री एवं परमपूज्य वैदिकपथिक अनुराग शास्त्री को के कर कमलों द्वारा होना सुनिश्चित है। विदित हो कि बालाजी पैलेस अध्यात्म नगरी काशी की धर्म एवं वैदिक धरोहर को संजोने के साथ साथ अपने अतिथियों को यथोचित आतिथ्य देने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी चिर परिचित छवि के निर्वहन के संकल्प के साथ हम अपने इस रेस्टोरेंट में अतिथियों को शुद्ध एवं सात्विक भोजन के साथ साथ भोजनों की संपूर्ण विविध व्यंजन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएंगें। चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, इटालियन, साउथ इंडियन, राजस्थानी आदि व्यंजनों के साथ साथ हमारे अतिथि विशिष्ट बनारसी नाश्ते का भी आनंद उठा सकेंगें। बालाजी पैलेस होटल अपने सेवा कार्य हेतु भी वाराणसी में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। हम होटल में एक गौशाला भी संचालित करते हैं, एवं अपनी आय का एक हिस्सा कन्याओं की शिक्षा , गो सेवा, निःशुल्क होमियोपैथी दवा वितरण, दिव्यांगो के दर्शन हेतु ई रिक्शा सेवा पर भी व्यय करते हैं। आगामी 25 दिसंबर को हम अपने रेस्टोरेंट इच्छा स्वाद में तुलसी दिवस मना रहे हैं, जहां हम अपने अतिथियों को विशेष सनातन व्यंजन परोसेंगे एवं काशी की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगें। उक्त अवसर पर बालाजी पैलेस ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संजय लोहिया मौजूद थे जिन्होंने बताया की यह कोई होटल नहीं है यह एक सेवा प्रकल्प का साधन है जिसके माध्यम से वह लोगों को उच्च गुणवत्ता का भोजन और आश्रय दे रहे है। इच्छा स्वाद रेस्टोरेंट काशी के लिए एक धरोहर होगा जहां आकर सभी को बहुत अच्छा लगने वाला है । बालाजी पैलेस काशी के प्रबंध निदेशक अनुराग चांदवासिया ने बताया हमने हर उम्र के लोगों के हिसाब से मेनू बनाया है , बनारस आने वालो के लिए बनारसी नाश्ता लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाएगा , तथा युवा वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी रखे गए है जो उस वर्ग को विशेष आकर्षित करेगा, तथा अच्छी सेवा से हम सबका दिल जीतने का प्रयास करेंगे। संस्थान के विपुल बंका ने आए हुए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया तथा सभी आगंतुकों और संतों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। रविन्द्र गुप्ता 151009219
