झगड़पुरी में मोहम्मद निजाम के ठिकाने पर संयुक्त टीम की कार्रवाई, 35 ढेरों में मिलीं भैंसों की खालें
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम झगड़पुरी में मोहम्मद निजाम के घर से सटे गोदाम पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, पशुपालन, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। मौके का मंजर देख अधिकारी भी दंग रह गए; वहाँ भारी मात्रा में पशुओं की खालें जमा की गई थीं।
भयानक गंदगी और खून का रिसाव
छापेमारी के दौरान गोदाम के भीतर भैंसों की खालों के लगभग 35 विशाल ढेर पाए गए। उचित संरक्षण और सफाई की व्यवस्था न होने के कारण इन खालों से खून और दूषित कचरे का रिसाव हो रहा था, जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बना हुआ था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी इसे पर्यावरण के नियमों का गंभीर उल्लंघन माना है।
परिसर सील, पूर्व प्रधान को मिली सुपुर्दगी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल गोदाम परिसर को सील कर दिया। बरामद माल को विधिक कार्रवाई पूरी होने तक पूर्व प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। मौके पर ही मौजूद सभी संबंधित विभागों ने अपनी संयुक्त जांच रिपोर्ट (आख्या) तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।
BNSS की नई धाराओं में कार्रवाई
इस मामले में कानूनी शिकंजा कसते हुए अब न्यायालय परगनाधिकारी के स्तर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 152 के अंतर्गत नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। शाहनूर अली 151045804
