पिछोर (शिवपुरी)।ग्रामीण अंचलों में एक्सपायरी पैक्ड एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ बड़े पैमाने पर बेचे जा रहे हैं, जिससे आमजन विशेषकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यह बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री लोकेंद्र मिश्रा ने कही। ग्राहक जागरण पखवाड़े के अंतर्गत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आज पिछोर तहसील के शासकीय मॉडल विद्यालय परिसर में छात्रों एवं छात्राओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खरीदारी में समझदारी और साइबर क्राइम से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। लोकेंद्र मिश्रा ने बताया कि पैक्ड खाद्य पदार्थ खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांचें, क्योंकि शहरों का एक्सपायरी माल ग्रामीण क्षेत्रों में भेज दिया जाता है। जागरूकता के अभाव में लोग ऐसे खाद्य पदार्थ खरीद लेते हैं, जिससे गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार मिलावटी या एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचता है तो उसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में करें। साथ ही उन्होंने हर खरीद पर बिल लेने, तथा गैस सिलेंडर लेते समय डिजिटल कांटे से वजन जांचने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में उपस्थित पिछोर एसडीओपी श्री प्रशांत शर्मा ने कहा कि ग्राहक पंचायत उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। वर्तमान डिजिटल युग में जागरूकता के अभाव में लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी साझा न करने, फर्जी कॉल व वीडियो कॉल से बचने तथा यह स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं होती। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं और स्थानीय थाने में भी सूचना दें। कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ शास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य दिनेश लोधी, जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप मिश्रा, पिछोर इकाई अध्यक्ष रोहित पाठक, देवेन्द्र शर्मा एवं अरुण तिवारी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। राजू जाटव 151173825
