डीग जिले से जुड़े हुए एक दिल दहला देने वाले मामले में पिता द्वारा बीमार बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद अस्पताल द्वारा बच्चे की किडनी निकाल लिए जाने की जानकारी सामने आई है। पीड़ित पिता द्वारा उक्त मामले को लेकर 7 डॉक्टरों सज्जित 15 लोगो पर नामजद मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित पिता भीम सिंह निवासी कैथवाड़ा, पहाड़ी (डीग) के अनुसार मथुरा (यूपी) के अकबरपुर स्थित कान्ता देवी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में उसके मासूम बच्चे की किडनी निकालने पर उसके द्वारा डॉ श्याम बिहारी शर्मा, शमर्थ, आशिष, निश्चेतना, दीपक अग्रवाल, शालिनी, पुष्पेंद्र सहित 15 लोगों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया गया है। भीम सिंह ने बताया कि पिछले साल मई महीने डेढ़ वर्षीय बेटे मयंक के पेट में दर्द हुआ था एवं 28 मई को उसे कान्ता देवी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने गांठ निकालने के लिए ऑपरेशन की सलाह दी थी और 30 मई को ऑपरेशन के बाद 4 जून को बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। फरवरी 2025 में बच्चे के पेट में फिर से दर्द उठा। इजाल के लिए बच्चे को अलवर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की एक किडनी गायब है। परिजन बच्चे को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया, यहां पर भी डॉक्टरों ने एक किडनी नहीं होने की बात कही थी।भीम सिंह ने बताया कि मथुरा के केडी अस्पताल में डॉक्टरों ने गांठ निकालने के नाम पर किडनी चुरा ली और जब उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इस बारे में बात की तो उन्हें डराया-धमकाया गया। थाने में भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सीएम आवास पर जाकर गुहार लगाई साथ ही अखिलेश यादव से मुलाकात करके अपना दर्द बयां किया, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार अब कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है। भीम सिंह ने बताया कि उसके ढाई साल बेटा और एक साल की बेटी है। वह सब्जी की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन बच्चे की किडनी निकालने का मामला सामने आने के बाद वह बुरी तरह टूट चुका है। आकाश शर्मा रुदावल151186544
