फास्ट न्यूज इंडिया आलीराजपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलीराजपुर की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ए.डी.आर. भवन आलीराजपुर में किया गया। कार्यक्रम में मध्यस्थता योजना, मध्यस्थ प्रणाली एवं मध्यस्थता के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही 13 दिसंबर 2025 को जिला-आलीराजपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करने वाले अधिवक्ताओं को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रशंसा-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एवं अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल उपस्थित रहे। पायल बघेल 151172231
