भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर हुए स्टिंग ऑपरेशन में विधायक निधि में कथित घोटाले के मामले में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की राज्य सरकार के निर्देश पर जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को रूपवास पहुंचकर CBEO कार्यालय से विधायक निधि (MLA फंड) से जुड़े विकास कार्यों की फाइलें जब्त करने सहित रूपवास के दो स्कूलों महात्मा गांधी राजकीय स्कूल एवं रामचरण लाल गोयल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंचकर वहां हुए कार्यों की भी जांच की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विधायक निधि से कराए गए सभी कार्यों की गहन जांच की जा रही है तथा इसके लिए जिला परिषद की एसीओ की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी गठित की गई है। उक्त कमेटी बयाना और रूपवास क्षेत्र में MLA फंड से कराए गए कार्यों का रिकॉर्ड और जमीनी स्थिति का मिलान कर रही है। गुरुवार को बयाना पंचायत समिति क्षेत्र में जांचकर फाइलें जब्त की गई थीं और शुक्रवार को रूपवास पहुंचकर सीबीईओ कार्यालय से संबंधित फाइलें जब्त की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले महात्मा गांधी राजकीय स्कूल (रूपवास) पहुंचकर वहां पर विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों का रिकॉर्ड खंगालने सहित मौके का निरीक्षण भी किया गया तथा इसके बाद टीम द्वारा रामचरण लाल गोयल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल (रूपवास) पहुंचकर वहां भी विधायक निधि से कराए गए कार्यों की जांच करने सहित दस्तावेजों के साथ साथ मौके पर जाकर वहां की यथास्थिति का मिलान किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों स्कॉलों में निरीक्षण किए जाने के बाद टीम द्वारा सीबीईओ कार्यालय से स्कूलों में दरी-पट्टी, टेबल-कुर्सी और इंसुलेटर मशीन अलॉटमेंट से जुड़ी फाइलें निकालने सहित उन्हें भी जब्त कर लिया गया है जबकि इससे पहले गुरुवार को भी टीम द्वारा बयाना पंचायत समिति कार्यालय से भी दो फाइलें अपने कब्जे में ली गई थीं। प्राप्त जानकारी अनुसार लगातार दूसरे दिन हुई कार्रवाई से साफ है कि विधायक निधि से जुड़े कार्यों की जांच का दायरा और गहराने वाला है। आकाश शर्मा रुदावल 151186544
