भरतपुर जिले में भुसावर कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा घूसखोर अधिकारी को रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किए जाने का मामला। एसीबी के अनुसार लोन स्वीकृति के बदले 1.50 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी के एडिशनल एएसपी अमित सिंह के नेतृत्व में एसीबी टीम द्वारा बैंक के फील्ड ऑफिसर भगवत सैनी निवासी मुंडियारा, भुसावर कस्बा (भरतपुर) को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अनुसार शिकायतकर्ता से लोन पास कराने के बदले मोटी रकम की मांग की जा रही थी। एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन किए जाने के बाद ट्रैप की कार्यवाही करते हुए घूसखोर अधिकारी भगवत सैनी को रिश्वत राशि लेते हुए मौके से ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी टीम द्वारा फिलहाल बैंक परिसर में स्टाफ एवं आरोपी अधिकारी से पूछताछ एवं दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उक्त कार्रवाई से बैंकिंग व्यवस्था में हड़कंप मच गया है। आकाश शर्मा रुदावल 151186544
