भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत और उनके पति ऋषि बंसल के खिलाफ विधायक निधि में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर क्षेत्र में विरोध जारी है। जिले के रूपवास क्षेत्र के बाद बयाना क्षेत्र के बयाना हिंडौन रोड़ पर स्थित कारबारी गुर्जर शहीद स्मारक पर विरोध के पोस्टर लगाए गए हैं प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद स्मारक पर लगे पोस्टर में विधायक और उनके पति ऋषि बंसल के फोटो पर क्रॉस का निशान लगा हुआ है साथ ही लिखा गया है कि कमीशन खोर बयाना रूपवास छोड़, बयाना रूपवास विधायक का नारा अब 40 प्रतिशत रहेगा हमारा। उक्त पोस्टर लगाने वालों का पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि विधायक निधि के कथित घोटाले के मामले को लेकर आज विधानसभा की सदाचार कमेटी ने ऋतु बनावत समेत खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा और हिंडौन से कांग्रेस MLA अनीता जाटव तलब किया गया है, जिसमें विधानसभा की सदाचार कमेटी द्वारा इन सभी से वन-टू-वन सवाल किए जाएंगे। आकाश शर्मा रुदावल 151186544
