दतिया में सोशल मीडिया के माध्यम से एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई। प्राप्त वीडियो में राहुल भार्गव, जो स्वयं को पंडित समाज से बताता है, कथित रूप से यादव एवं गुर्जर समाज के खिलाफ मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के सामने आते ही यादव एवं गुर्जर समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र होकर कोतवाली थाना दतिया का घेराव करने पहुंचे। आक्रोशित समाजजनों ने थाना प्रभारी टीआई ध्यानेंद्र मिश्रा को आवेदन सौंपते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान यादव संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई रुपेश यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष फौजी मोहर सिंह यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष सतीश यादव, जिला अध्यक्ष बल्ली यादव, रामनरेश यादव सहित समस्त यादव, गुर्जर एवं SC-ST-OBC समाज के लोग मौजूद रहे। समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गोविंद सिंह यादव 151188221
