यूपी बदायूं के ग्राम धनौली में बेरिया बाबा के धर्मस्थल पर चोरों ने की 70 किलो वजन की चोरी फास्ट न्यूज़ इंडिया की टीम वहां पर पहुंची गांव वालों से बातचीत की गांव वालों का कहना है कि बेरिया वाले बाबा के नाम से यहां धर्मस्थल है और यहां पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं जिनकी मनोकामना पूरी होती है वह घंटा चढ़कर जाते हैं यहां पर कई तादात में घंटे लटके हुए थे दैनिक 18 तारीख रात के 12:00 बजे घंटे चोरों ने चुरा लिए सुबह उठकर गांव वाले जब धर्मस्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि चोरों ने घंटे उतार लिए हैं धीरे-धीरे गांव में अफरा तफरी मच गई मगर कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला था तत्काल 100 नंबर को कॉल की और पुलिस प्रशासन तत्काल आ गया पुलिस चोरों की खोज में लगी है देखे रोहिताश शाक्य की रिपोट
20251218213559353146537.mp4
