जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालता इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए अमजद खान की शहादत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
लेकिन सबसे ज्यादा दिल को झकझोर देने वाला दृश्य तब सामने आया, जब शहीद की मासूम बेटी तिरंगे में लिपटे अपने पिता के सामने खड़ी होकर “पापा… पापा…” कहकर पुकारती रही।
पिता को खामोश देखकर बच्ची की बेबस पुकार ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की रूह कंपा दी।
जब शहीद अमजद खान का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, तो पूरे गांव की आंखें नम हो चुकी थीं।
हर चेहरा गमगीन था, और माहौल गहरे शोक में डूबा हुआ था।
देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अमजद खान की यह कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती।
उनकी मासूम बेटी की टूटी-फूटी आवाज में पिता को पुकारना, देश की सुरक्षा की सबसे बड़ी कीमत को बयां करता है। देखे जम्मू कश्मीर से सुभाष चन्द्र की रिपोट 151036774
20251218205456361542504.mp4
