भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में रीको औद्योगिक क्षेत्र के सामने स्थित खोखानुमा चाय की दुकान में फिर से चोरी होने का मामला सामने आया है। ग़ौरतलब है कि गत एक महीने में इस चाय की खोखानुमा दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है। पीड़ित दुकानदार हरदयाल धाकड़ ने बताया कि चोरों ने दुकान का गेट तोड़कर दुकान में रखी हुई नमकीन, गुटखा, बिस्किट, साबुन, सर्फ आदि के पैकेटों के साथ-साथ गल्ले में रखी करीब 1000 रुपए की रेजगारी भी चोरी की गई है। चोर करीब 2500 रुपए का सामान चोरी कर ले गए है। पीड़ित ने बताया कि इस रोड पर दिन-रात लोगों का आवागमन रहता है और लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने मौके पर खड़े ट्रकों की आड़ लेकर वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस गश्ती वाहन नियमित और सतर्कता से पेट्रोलिंग करते तो यह चोरी टाली जा सकती थी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आकाश शर्मा 151186544
