फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी पीलीभीत।18 दिसंबर 2025 को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न भागों पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मार्ग से गुजर रहे यात्री एवं माल वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जायरीन को लेकर जा रही स्लीपर बसों की चेकिंग करने पर ज्ञात हुआ कि दो बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई है इसी प्रकार दो बसों में निर्धारित सीट क्षमता से अधिक सीटें लगी पाई गई तथा तीन बसें परमिट शर्ताे का उल्लंघन करते हुए संचालित होती पाई गई जिस पर इन सातों बसों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही मार्ग पर गन्ना ले जा रहे माल वाहनों की चेकिंग करने पर 14 ऐसे माल वाहन मार्ग पर संचालित होते पाए गए जिन्होंने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप एवं लाल कपड़ा नहीं लगाया हुआ था जिस पर 14 माल वाहनों के साथ विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के साथ-साथ एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यात्रीकर अधिकारी बर्डिस चतुर्वेदी द्वारा वाहन चालकों को एकत्रित कर उन्हें कोहरे में सुरक्षित परिवहन के दृष्टिगत जागरूक किया गया।उन्हें बताया गया कि कोहरे में सावधानी पूर्वक ही अपने वाहन संचालित करें जिससे कोई दुर्घटना घटित न होने पाए । रिपोर्ट राम चंद्र 151111271
