दिव्यांगजनों को कम्बल व फल किए वितरित एवं दिव्यांगजनों को संचालित योजनाओं का दिया जाये लाभ
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी पीलीभीत। आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पीलीभीत में दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 से अधिक दिव्यांगजनों का विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किए गए। शिविर में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व महंत स्वामी हनुमानदास के द्वारा दिव्यांगजनों को कम्बल व फलों का भी वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी दिव्यांगजनों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के कार्य किए जा रहे। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए पेयजल, नाश्ता व अलाव आदि की व्यवस्था कराई गई थी। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट राम चन्द्र 151111271
