फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज | 18 दिसम्बर, 2025 उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा अपराधियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान को कासगंज जनपद में बड़ी सफलता मिली है। कासगंज पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन पक्ष की सशक्त पैरवी के चलते आज माननीय न्यायालय ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए दण्डित किया है। वहीं मारपीट के मामले में बदन सिंह को सजा थाना अमांपुर क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2009 में पंजीकृत एन.सी.आर. संख्या 26/2009 (धारा 323/504 भादवि) के मामले में न्यायालय ने सुनवाई की। साक्ष्यों और पुलिस की प्रभावी पैरवी के आधार पर न्यायालय ने अपराधी बदन सिंह (पुत्र मोती सिंह, निवासी मृगवासिनी, थाना अमांपुर) को दोषी पाया। न्यायालय ने अपराधी पर 200 रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। अर्थदण्ड न देने की स्थिति में अपराधी को एक दिन के कारावास की सजा भुगतनी होगी एवं दूसरा मामला थाना कासगंज पर पंजीकृत मु.अ.सं. 358/2006 (धारा 279/338 भादवि) से संबंधित है। इसमें अपराधी धर्मपाल (पुत्र फग्गन सिंह, निवासी सुल्तान नगर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा) के विरुद्ध साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। न्यायालय ने उसे दोषी मानते हुए 2000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। जुर्माना अदा न करने पर उसे 05 दिवस के कारावास की सजा काटनी होगी। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
