फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने आम जनमानस के लिए एक विस्तृत सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा बताए गए सुरक्षा मानकों का पालन करें।जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया है जैसे कि बंद कमरों में कोयले की अंगीठी, हीटर या ब्लोवर का प्रयोग करते समय हवा के आवागमन (Ventilation) का उचित प्रबंध रखें। जहरीली गैस और धुएं के संचय से बचने के लिए वेंटिलेशन अनिवार्य है। ठंड से बचने के लिए एक भारी कपड़े के बजाय कई परतों वाले (Layered) गर्म कपड़े पहनें। ऊनी कपड़े, टोपी और मफलर का प्रयोग शरीर की ऊष्मा बनाए रखने में सहायक होता है। अत्यधिक कोहरे और ठंड के दौरान बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर ही रखने की सलाह दी गई है। शरीर में ऊर्जा बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
जिलाधिकारी ने हाइपोथर्मिया और शीतदंश (Frostbite) के लक्षणों के प्रति सचेत रहने को कहा है। शरीर का असामान्य तापमान, भ्रम, सुस्ती, अंग सुन्न पड़ना या त्वचा पर सफेद/पीले दाग, ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। जिन लोगों के पास ठंड से बचने के पर्याप्त साधन नहीं हैं, वे प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक केंद्रों और रैन बसेरों का लाभ उठाएं। सोने से पहले अंगीठी या अलाव को पूरी तरह बुझा दें ताकि आगजनी या दम घुटने जैसी घटनाओं से बचा जा सके। पालतू पशुओं और पक्षियों के बाड़े को ढक कर रखें, लेकिन वेंटिलेशन के लिए पर्याप्त जगह छोड़ें।जिलाधिकारी की अपील "अपने आस-पास अकेले रहने वाले बुजुर्गों और पड़ोसियों का हाल-चाल लेते रहें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या संबंधित विभाग को सूचित करें।" रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
