फास्ट न्यूज इंडिया यूपी हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त मशाल दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ करायी। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों से कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खेल टीम वर्क, सहयोग और सामुहिक प्रयास के महत्व को समझाता है और खेलों से आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता में विकास होता है तथा सफल एवं असफल दोनों खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी तथा ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। रिपोर्ट चंदन यादव 151137475