आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु ऑन लाइन निविदा आमंत्रित:-जे0बी0 शेंडे
प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन एवं वन्य जीव प्रभाग जे0बी0 शेंडे ने सूचित किया है कि वन जनपद वन विभाग में वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिहानी व हरपालपुर रेंज के अन्तर्गत आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु ऑन लाइन निविदा www.etender-up-nic-in पर टेण्डर आई0डी0-2025- UPDFW -1099871-1 टाइप-1 आवास व टेण्डर आईडी-2025- UPDFW -1099885-1 टाइप-2 आवास निर्माण कार्य की 20 दिसम्बर 2025 को अपरान्ह 04 बजे से आमंत्रित है।
श्री शेंडे ने कहा है कि पी0डब्लू0डी0/आइ0ई0एस0 अथवा राजकीय विभाग में पंजीकृत ठेकेदार जो अपेक्षित आर्हता रखते हो वह पंजीकरण बिड़ में प्रतिभाग कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस में वन विभाग कार्यालय से संपर्क करें या नोटिस बोर्ड पर देख सकते है। रिपोर्ट चंदन यादव 151137475