मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद थाना क्षेत्र में आने वाला गांव जलवाल में प्रार्थी के साथ मारपीट करने और गाली गुप्ता करने और धमकियां देने पर कार्यवाही। जहाँ प्रार्थी द्वारा बताया गया की मेरी लडकी पदमबाई पति प्रभुलाल जाति बागरी निवासी जलवाल तथा मेरा नाती लखन पिता प्रभुताल 17 दिसम्बर को करीब 10 से 11 बजे के लगभग हमारी कब्जे वाली जमीन पर टापरी बना रहे थे तभी मौके पर लक्ष्मण पिता हिन्दु जाति गुर्जर तथा विक्रम पिता मदन जाति गुर्जर तथा संजु पिता हिरालाल जाति गुर्जर तथा बंटी पिता हिरालाल गुर्जर निवासीगण ग्राम जलवाल मौके पर आये तथा आते ही इनके द्वारा मुझे गाली देना शुरू कर दी तथा गाली देने पर मैने मना किया कि गालिया क्यो दे रहे हो तो संजु ने मूझे बोला कि जान से मार दूंगा तथा लक्ष्मण और विक्रम ने मेरे साथ मारपीट करना चालु कर दीये तथा मेरी लडकी पदमबाई और मेरा नाती लखन मुझे बचाने आये तो उनके साथ मारपीट की व पदमबाई को जमीन पर घसीटा तथा हाथापाई की जैसे तैसे लखन ने मौके से भाग कर जान बचाई नही तो कोई भी गंभीर घटना घट सकती थी देखे मध्य प्रदेश से कमल चौहान की खास रिपोर्ट

20251218160947470738762.mp4

20251218161027382118888.mp4
20251218161058328882385.mp4
20251218161215626738842.mp4
20251218161251676457087.mp4
20251218161316570203788.mp4