यूपी प्रतापगढ़ में डीएम शिव सहाय अवस्थी ने ठंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अलाव, रैन बसेरा और रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने आम जनमानस को ठंड से बचाव के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और नगर पालिका को शहर में भीड़ भाड़ इलाके में अलाव जलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251218144102802713540.mp4
20251218144113119410754.mp4