यूपी संतकबीरनगर खलीलाबाद में मिलावटी भुने चने पर बड़ी कार्रवाई, 169 किलो चना सीज
संतकबीरनगर। जनपद में मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 सतीश कुमार के निर्देशन में टीम ने खलीलाबाद व मेहदावल क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान राजेंद्र ट्रेडर्स खलीलाबाद, कमलेश ट्रेडर्स मेहदावल सहित राजू गुप्ता के प्रतिष्ठान की जांच की गई। निरीक्षण में राजू गुप्ता, खलीलाबाद के यहां भुने हुए चने में रंग मिलाए जाने की आशंका पाई गई। संदेह के आधार पर भुने चने का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके पर करीब 169 किलोग्राम भुना चना, जिसकी अनुमानित कीमत 16,900 रुपये बताई जा रही है, को सीज कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नमूना रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार, मिश्रीलाल सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आमजन को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की जांच आगे भी लगातार जारी रहेगी। देखे संतकबीरनगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट
20251218134231530681412.mp4
