जम्मू-कश्मीर के जिला जम्मू के कठुआ में आज मागे को लेकर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति सड़क पर उतर आई। संघर्ष समिति के सदस्यों ने शहीदी चौक, कठुआ में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांगों को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। यह थी अखनूर से जोगिन्द्र पॉल की रिपोट 151158544
