फास्ट न्यूज़ इंडिया पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन मे जिले मे तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा बडनगर नगर में देर रात को तेज आवाज में डी.जे. बजाने वाले डी.जे. संचालक वीरेन्द्र पिता इन्दरसिह पंवार जाति मोगिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम सनावदा के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर डी.जे. सहित गाडी जप्त की गई ।
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 11.12.2025 को मुख्य मार्ग बडनगर पर एक डीजे वाहन बहुत जोर-जोर से गाना बजाते हुए जा रहा था जिसके पीछे-पीछे दुल्हे का जुलूस निकल रहा था एवं आस पास के भवनों मे भी कंपन उत्पन हो रहा था । तेज आवाज के कारण आम राहगिर भी काफी असहज महसुस हो रहे थे तथा मुख्य मार्ग पर प्राइवेट और सरकारी अस्पताल है तथा जननी अस्पताल है जहां मरीज डीजे की आवाज से भयभीत थे तभी गाडी के पास डी.जे. संचालक वीरेन्द्र पिता इन्दरसिह पंवार जाति मोगिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम सनावदा से डीजे को तेज आवाज मे बजाने की अनुमती है चाही गई जो डी.जे. मालिक विरेन्द्र द्वारा कोई वैध अनुमति होना नही बताया गया न ही डीजे बजाने का कोई लायसेन्स प्रस्तुत किया गया । जबकि समय समय पर जिला दण्डाधिकारी महोदय उज्जैन द्वारा ध्वनि के संबंध मे समय 22.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक का प्रतिबंध लगाया जा चुका है जिसका डी.जे. संचालक विरेन्द्र द्वारा पूर्णरुप से उल्लघन किया गया है । आरोपी डीजे संचालक वीरेन्द्र का कृत्य धारा 223(a) बीएनएस एवं म.प्र.कोलाहल अधि 1985 की धारा 7/15 का दंण्डनीय पाया जाने से डीजे वाहन क्रमांक MP13GA6120 मय डीजे (07 बांक्स,06 चोगे,BANDHAN PRO13 लिखा है) को जप्त कर थाने लाया गया । आरोपी डी.जे. संचालक के विरूध्द अपराध क्र 762/2025 अपराध धारा 223 बीएनएस व म.प्र. 7/15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधि. 1985 के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया
सराहनीय भूमिका
थाना बडनगर पुलिस टीम थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, उनि सोभाग सिंह, सउनि नारायण सिंह वास्कले, प्र.आऱ. राहुल सिंह राठौर, आऱ. नितेश रायकवार, राकेश की सराहनीय भूमिका रही राकेश सेन 151159343
