गाजीपुर । मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित बरही नहर पर आज दिन बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बिरनो रजवाहा नहर की साफ - सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान नहर की सफाई कार्य में हो रही, धीमी प्रगति को लेकर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई । मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने स्पष्ट निर्देश देते हुए , कहा कि नहर की सफाई का कार्य तेज गति से और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए , ताकि किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो । इस निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी ने नहर में जमी मिट्टी, उगी हुई घास और कमजोर पड़ी मेडबंदी को गंभीरता से लिया । उन्होंने निर्देशित किया कि नहर से अविलंब मिट्टी और घास की सफाई कराई जाए तथा मेडबंदी को मजबूत किया जाए, जिससे पानी का रिसाव न हो और नहर की क्षमता बनी रहे । उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । वहीं सीडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमित निगरानी करने और कार्य की प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी कहा कि नहरों की सफाई समय पर होने से खेतों तक पानी सही ढंग से पहुंचेगा , जिससे फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी । इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहे । इस मौके पर अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य को आश्वासन दिया कि दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए, सफाई कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाएगा । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525

