आगरा। थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव आशे के पुरा में बीते दिनों एक झगड़ा मारपीट गाली-गलौज के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें आरोपी ग्याराम, साहूकार और भोदल सिंह का न्यायालय से फतेहाबाद वारंट जारी हुआ। जिसमें पिढोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के घर पर दविश देकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई। रिपोर्ट राम निवास 151112186
