45 दिनों तक जिले की सभी न्यायपंचायतों में लगेंगे रोस्टरवार शिविर: मुख्य विकास अधिकारी
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड खटीमा। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से बुधवार को तहसील खटीमा में 'जन-जन की सरकार-जन-जन के द्वार' अभियान के तहत विशाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) दिवेश शाशनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे केवल कार्यालयों तक सीमित न रहें, बल्कि क्षेत्रों में रात्रि चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करें।
73 शिकायतें दर्ज, बिजली-सड़क और अतिक्रमण के मुद्दे छाए रहे
शिविर में बिजली, सड़क निर्माण, नाली-पुलिया मरम्मत और अतिक्रमण से संबंधित कुल 73 शिकायतें पंजीकृत की गईं। सीडीओ ने तत्परता दिखाते हुए इनमें से 38 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
प्रमुख मांगें और सीडीओ के निर्देश
- अतिक्रमण पर प्रहार: ग्राम पंचायत कुटरी की ग्राम प्रधान दीपा देवी ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की, जिस पर सीडीओ ने एसडीएम और लोनिवि को तत्काल सड़कें अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा।
- आंगनबाड़ी केंद्र: ग्राम प्रधान गांगी, निशान सिंह के अनुरोध पर नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र को कार्यदायी संस्था से समन्वय कर जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए।
- सड़क व पुलिया निर्माण: ग्राम सिसैया, भूड़ाकिशनी और नदन्ना की ग्राम प्रधानों द्वारा उठाई गई सड़क व पुलिया मरम्मत की मांग पर सिंचाई विभाग और लोनिवि को मौके का निरीक्षण कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।
समूहों को बांटे 36 लाख के चेक
शिविर के दौरान महिला सशक्तिकरण की झलक भी देखने को मिली। मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरएलएम योजना के तहत 9 महिला स्वयं सहायता समूहों को 36 लाख 15 हजार रुपये के चेक और स्वीकृति पत्र प्रदान किए। समस्या जिस स्तर की है, उसका समाधान उसी स्तर पर होना चाहिए ताकि जनता को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। अगले 45 दिनों तक पूरे जनपद की न्यायपंचायतों में रोस्टरवार शिविर लगाकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। — दिवेश शाशनी, मुख्य विकास अधिकारी
प्रदर्शनी और उपस्थिति
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राणा, एसडीएम तुषार सैनी, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। शाहनूर अली 151045804

