फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन और जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के क्रम में गदरपुर तहसील प्रशासन ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने ग्राम बकैनिया में करोड़ों की सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराकर अपने अधीन ले लिया है।
न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ग्राम बकैनिया में लंबे समय से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। इस मामले में एसडीएम ऋचा सिंह और तहसीलदार लीना चन्द्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की।
मुक्त कराई गई भूमि का विवरण
प्रशासन द्वारा जारी विवरण के अनुसार, दो अलग-अलग खातों की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है:
- खाता संख्या 330: खसरा नंबर 590 की 0.600 हेक्टेयर भूमि।
- खाता संख्या 327: खसरा नंबर 760 ख (मिन) की 0.316 हेक्टेयर भूमि।
- कुल रकबा: प्रशासन ने कुल 0.916 हेक्टेयर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर शासन के सुपुर्द कर दिया है।
अवैध कब्जेदारों को चेतावनी
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम ऋचा सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जा रहा है और क्षेत्र में अन्य अवैध कब्जों को भी चिन्हित कर जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। शाहनूर अली 151045804
