आलीराजपुर। अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे द्वारा आज ग्राम हरसवाट, लक्ष्मणी में स्थित विद्यालय एवं उचित मूल्य के साथ साथ आंगनवाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री पांडे द्वारा बच्चों से संवाद स्थापित किया और उनकी पढाई से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्हें भविष्य के लिए अपने लक्ष्य निर्धारण के महत्व के बारे में बताया । इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर उन्हें सलाह दी कि किसी भी प्रश्न के समझ न आने पर उन्हें बिना किसी संकोच प्रश्न के उत्तर की जानकारी लेना चाहिए। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया जहॉ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि काफी समय से यहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति नहीं हुई, उचित मूल्य दुकान का संचालन नियमानुसार करना पाया गया। पायल बघेल 151172231
