आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा नत्था खैरडाडा निवासी पप्पू पुत्र बच्चन सिंह ने बुधवार को थाना पिनाहट में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि वह मंगलवार रात करीब 8 बजे गांव सबोरा स्थित दूध की डेयरी से दूध डालकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह रास्ते में पड़ोसियों के घर के सामने पहुंचा, तभी चार दबंग आरोपितों ने उसे जबरन रोक लिया। आरोप है कि आरोपितों ने तमंचा दिखाकर उसे
डराया-धमकाया और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान एक आरोपित ने उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपये छीन लिए। यह रकम उसने खेत में खाद और बीज डालने के लिए गांव सबोरा निवासी अमर सिंह से उधार ली थी।
पीड़ित के अनुसार घटना के दौरान आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाना पिनाहट पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए आरोपितों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि
पड़ोसियों के बीच पुराना विवाद है जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट राम निवास 151112186
