डॉ विनीता विश्वकर्मा डायरेक्टर विनीता हार्ट केयर द्वारा लगातार चलाया जा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों को मिल रहा लाभ, शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने किया
प्रयागराज। ग्रामीणों के बाद अब शहर में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉ विनीता विश्वकर्मा डायरेक्टर विनीता हार्ट केयर एवं विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 17 दिसंबर को डी आर एम आफिस और तपोवन सहित दो स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रिपोर्ट मनोज सिंह
इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आए मरीजों की निशुल्क जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान डॉक्टरों द्वारा लोगों को हृदय रोग, महिलाओं से जुड़ी बीमारियों, सामान्य रोगों सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, संतुलित आहार लेने, नियमित जांच कराने और किसी भी बीमारी की स्थिति में तुरंत योग्य चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई।
इसके अलावा शिविर में मौजूद आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क ऑपरेशन भी किए गए, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिली।
विनीता हार्ट केयर का उद्देश्य इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आम आदमी को बढ़ते प्रदूषण, बदलती जीवनशैली और बढ़ती बीमारियों के प्रति जागरूक करना तथा स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना है। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
