फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। कड़ाके की ठंड के बीच गदरपुर के चाय प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शहर के व्यस्त मार्ग पर स्वर्गीय रहीस अहमद की दुकानों के सामने, फिरासत मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर के ठीक बगल में 'मनोहर चाय' का भव्य शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन के पहले ही दिन चाय की चुस्की लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
तांबे के बर्तनों में पारंपरिक तरीके से तैयार होती है चाय
दुकान के संचालक (स्वामी) ने बताया कि यहाँ चाय बनाने का तरीका बेहद खास और पारंपरिक है। ग्राहकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए चाय को तांबे के बर्तनों में पूरी तसल्ली और शुद्धता के साथ पकाया जाता है। तांबे के पात्र में बनी चाय न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी गुणकारी मानी जाती है।
शुगर-फ्री चाय: स्वाद भी और सेहत की फिक्र भी
इस आउटलेट की सबसे बड़ी विशेषता इसकी शुगर-फ्री चाय है। संचालक के अनुसार, "हमें गदरपुर में 'मनोहर चाय' की फ्रेंचाइजी खोलने का अवसर मिला है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बिना किसी नुकसान के बेहतरीन स्वाद उपलब्ध कराना है। यह चाय शुगर-फ्री होने के कारण हर वर्ग के व्यक्ति के लिए सुरक्षित है।"
सर्दियों की चुस्की के साथ उमड़ा जनसैलाब
सर्दियों के इस मौसम में गरमागरम चाय का लुत्फ उठाने के लिए दुकान पर भारी संख्या में लोग एकत्रित रहे। स्थानीय लोगों ने चाय के अनोखे जायके की जमकर तारीफ की। अब गदरपुर वासियों को एक ऐसा ठिकाना मिल गया है जहाँ वे सुकून के साथ सेहतमंद चाय की चुस्की ले सकेंगे। शाहनूर अली 151045804
