देव सेवा समिति मिल रोड परदहाँ मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम की मऊ इकाई द्वारा पी. एम. न.567/2025 के तहत थाना हलधरपुर मऊ पुलिस द्वारा प्राप्त जिन अज्ञात हिन्दू पुरुष शव का दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को अंतिम संस्कार कर उनका अस्थि कलश संरक्षित कर लिया था वह अस्थि कलश दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को ग्राम पहेसर थाना पकड़ी जिला बलिया निवासी स्व. तारकेश्वर सिंह पुत्र स्व चंद्रिका सिंह के रुप में ज्ञात हुआ।
बताते चलें कि उक्त अज्ञात शव के अंतिम संस्कार का फोटोयुक्त समाचार फ़ास्ट न्यूज़ इण्डिया में पढ़कर मृतक के पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी पहेसर थाना पकड़ी जिला बलिया नें देवाश्रम के पास संरक्षित फोटोग्राफ देखकर उनकी पहचान अपने पिता स्मृतिशेष तारकेश्वर सिंह के रुप में करते हुए उनके अस्थिकलश की मांग प्रबंध निदेशक देवाश्रम को आवश्यक नोटरी शपथ पत्र देते हुए किये ।
जिला चिकित्सालय मऊ परिसर स्थित लाश घर के समक्ष देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पी एन सिंह के निवेदन पर देवाश्रम मऊ के जिला संरक्षक डा. ओ पी सिंह के हाथों स्मृतिशेष तारकेश्वर सिंह का अस्थि कलश उनके पुत्र विश्वजीत सिंह को निःशुल्क प्रदान किया गया जिसके साक्षी बने देवाश्रम मऊ के जिला सलाहकार डा आशुतोष राय जिला संयोजक निखिल सिंह मिडिया सलाहकार नमो नारायण सिंह राम नाथ राम पुरुषार्थ सिंह नारद मालक यादव गुड्डू मद्धेशिया सहित मृतक के पड़ोसी भानु प्रताप सिंह।
अपने पिता का अस्थिकलश प्राप्त करते ही विश्वजीत सिंह भावुक हो गए और सुबकते हुए बोले कि यदि आज देवाश्रम नहीं होता तो मुझे मेरे पिता का अस्थि कलश कदापि प्राप्त नहीं हो पाता। बोले कि देवाश्रम लावारिस शवों का जिस तरह से विधि विधान पूर्वक उनका अस्थि कलश उनके फोटो के साथ संरक्षित करता है वह उत्कृष्ट समाज सेवा की श्रेणी में आता है और मैं देवाश्रम का सदैव ऋणी रहूंगा। उक्त अवसर पर देवाश्रम मऊ के जिला संरक्षक डा ओ पी सिंह व जिला सलाहकार डा आशुतोष राय बोले कि देवाश्रम का अंतिम उद्देश्य यही है कि लावारिस शवों का अस्थि कलश उनके परिजनों तक निःशुल्क पहुंच सके।
बताते चलें कि उपरोक्त शव के अंतिम संस्कार का सम्पूर्ण खर्च किंन्नुपुर मऊ निवासी दवा व्यवसायी अनिल सिंह नें उठाया था और मुखाग्नि देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पी एन सिंह द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को देकर अस्थि कलश संरक्षित कर लिया गया था। रिपोट - परमात्मा नन्द सिंह 151173894
