गुजरात अहमदाबाद। अहमदाबाद (ओढव):
जय महाशक्ति सोसायटी, अंबिका नगर, ओढव अहमदाबाद में 13 दिसंबर 2025 से प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से 11:00 बजे तक भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जय हनुमंत रामायण प्रचारक राम कथा महोत्सव (अवध मिथिला धाम) के तत्वावधान में संपन्न हो रहा है, जो 28 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
इस रामलीला में श्री बजरंगी शरण ब्यास जी महाराज के मुखारबिंदु से नारद मोह लीला से लेकर हनुमान लीला, रामकथा, धनुष यज्ञ, श्रीराम विवाह, लंका दहन और रावण वध तक की लीलाओं का भव्य झांकियों के माध्यम से मनोहारी प्रदर्शन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त अंबिका नगर वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। वहीं, आयोजन के प्रमुख सहयोगियों में दिलीप शाहू एवं दिलीप मेहता जी का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
रामभक्तों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन रामलीला का आनंद ले रहे हैं। देखे ओढव से नारद सिंह राधाचरण की रिपोट
2025121717572064721405.mp4
20251217175808675542337.mp4
