मध्य प्रदेश शिवपुरी। ओबीसी महासभा के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी के खिलाफ दर्ज FIR को निरस्त करने की मांग तेज हो गई है।
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर समिति सदस्य एड. धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि 13 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत नांद, जिला शिवपुरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। छात्र बाहर खेलते मिले, शिक्षक मौजूद नहीं थे और कक्षाएं अव्यवस्थित थीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर करने पर हेड मास्टर अनिल गुप्ता द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एड. विश्वजीत रतौनिया ने कहा कि कोई जबरदस्ती या अवैध कार्य नहीं हुआ, सभी गतिविधियां शिक्षकों की मौजूदगी में हुईं और पूरे घटनाक्रम के वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं।
न्याय न मिलने पर 17 दिसंबर 2025 को मीडिया के माध्यम से इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया गया।
मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने जानकारी दी कि मनीराम लोधी के खिलाफ दर्ज झूठी FIR को निरस्त कराने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। देखे शंकर राय की रिपोट
निवेदक
मोहन सिंह कुशवाह
जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा

20251217173420678263766.mp4
2025121717363063420363.mp4